Thursday, January 31, 2013

'ज़ालिम ज़माना..'








...

"आँगन में फैला वो पुराना जामुन का पेड़ पूरे शबाब पर था..जलती दोपहरी, अलसाती दूब, मुरझाती चमेली, शर्मीली मेहन्दी, इठलाती चंपा, सुर्ख़ तपती बजरी, तनहा चूल्हा, अंगारे-सी तपती खाट...सब कुछ सूना-सा..

कमी थी तो बस उन शैतान तस्वीरों की, जो आज ना जाने किस डर से माँ के आँचल में छुपे बैठे थे..!!! शायद, सुबह-सुबह किसी मनचले ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया.. न जाने कितनी बिजलियाँ गिरीं होंगी उन मासूमों पर, जो अपना गम भूला पूरा दिन सजाते हैं आशियाँ उन बाशिंदों के लिए जो उन्हें तहस-नहस कर हँसते हैं..!!!

ज़ालिम ज़माना..!!!"

...

No comments:

Post a Comment

स्वागत है..आपके विचारों का..!!!