
चौथी किश्त..शैतानी और मस्ती भरी..
***चौथा पत्र***
...
प्रिय ऐश,
आज वैलेंटाइन'स डे है और तुम इतने दिनों से मिली भी नहीं हो.. लैट'स गो आउट फॉर डिनर टुनाइट, एक सरप्राइज है तुम्हारे लिए..!! ढेर सारी बातें करनी हैं..कितना कुछ कहना-सुनना है.. तुम भी इतने दिन कहाँ गायब रहीं, आई मिस्स्ड यू बेबी..!!!
नाओ, आई गौट्टा रश.. शाम को मिलते हैं.. सात बजे, गैलेक्सी होटल..!!
तुम्हारा..
पोलू..
...
No comments:
Post a Comment
स्वागत है..आपके विचारों का..!!!