
#जां
...
"सुना है..
तुम 'लव-गुरु' हो..
पल में ही लोगों की मुश्किलें हर देते हो..
कोई ब्रेक-अप हो..
या..
हो इश्क़ में मोराल डाउन..
कोई टीनएजर हो..
या..
मिड २०ज़ के डिलेमा वाला..
कोई अधेड़ तलाशता हो साथी नया..
या..
कोई अपने बिछड़े बीलवेड की यादें संजोता..
सबको कम्फर्ट करते-करते..
अपने एहसास भूल गये..शायद..
रूह के छोर पे..
देखो..उग आये हैं..
कितने स्याह जामुन..
आओ न..#जां..
मैं चखकर देती हूँ..
वो 'मीठे एहसास'..
के ज़बां पे आने दो..
मेरे रस की बूँदें..
मेरी उल्फ़त के निशां..
दिन भर दुनिया से छुपा..
घूमते रहना..चाहे जहाँ..!!"
...
--गाढ़े रंग..मुहब्बत वाले..